Sunday, August 15, 2010

सफ़र में धूप तो होगी...


सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलोसभी हैं भीड में तुम भी निकल सको तो चलो


किसी के वास्ते राहे कहां बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो


यहा किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम  संभल सको तो चलो


यही हैं जिंदगी, कुछ ख्वाब, चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से अगर तुम बहल सको तो चलो


सफर में धूप तो होगी...

___o0o___

दोस्तो, चित्रा सिंग की गायी हुई ये गजल मैं जब भी सुनता हूँ, हमेशा मेरे दिल को छू जाती हैं... उम्मीद करता हूँ आपको भी पसंद आयेगी.

(mp3 will b shared on request)

5 comments:

  1. हैं ही बहुत मार्मिक

    ReplyDelete
  2. किसी के वास्ते राहें कहां बदलती है
    अगर खुद को ही बदल सको तो चलो

    यहां किसी को कोई रास्ता नहीं देता
    मुझे गिराकर संभल सको तो चलो

    यही है जिंदगी,कुछ ख्वाब,चंद उम्मीदें
    इन खिलौनों से बहल सको तो चलो

    क्षमा चाहूंगी...मुझे कुछ खामियां लगीं....ये इस तरह होती तो और अच्छी लगती.....

    ReplyDelete
  3. अच्छी लगी धन्यवाद्|

    ReplyDelete
  4. ब्‍लागजगत पर आपका स्‍वागत है ।

    ReplyDelete
  5. इस नए सुंदर चिट्ठे के साथ आपका ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete